मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

08 नवंबर 2010

हिमाचलःकंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का नया सत्र पहली जनवरी से शुरू

हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी की ओर से चलाए जा रहे कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का नया सत्र पहली जनवरी से शुरू होगा। नए सत्र के लिए आवेदन पत्र एवं प्रॉस्पेक्ट्स अकादमी के शिमला स्थित कार्यालय में उपलब्ध हैं।
अकादमी के सचिव डॉ. तुलसी रमण ने बताया कि यह एक वर्षीय कोर्स मानव संसाधन विकास मंत्रालय, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा डॉक सेंटर चंडीगढ़ द्वारा मान्यता प्राप्त है। इस पाठ्यक्रम के तहत कंप्यूटर में एप्लीकेशन कोर्स, बिजनेस एकाउंटिंग एवं बहुभाषी डीटीपी का प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके लिए न्यूनतम योग्यता जमा दो है, जबकि प्रशिक्षणार्थी की आयु 18 से 35 वर्ष तक होनी चाहिए(दैनिक जागरण संवाददाता,शिमला,8.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।