मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

08 नवंबर 2010

भागलपुर विश्वविद्यालयःरिजल्ट में देरी से बढ़ी परेशानी

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन की परेशानी रिजल्ट प्रकाशन में हो रही देरी से बढ़ती ही जा रही है। सूत्रों की माने तो बुधवार को विवि के दो पदाधिकारी परीक्षा विभाग में दिन भर इस मामले को लेकर माथापच्ची करते रहे कि किस तरह रिजल्ट का प्रकाशन यथाशीघ्र किया जाए। विवि के स्नातक पार्ट थर्ड कला एवं स्नातक पार्ट वन व टू आनर्स के कला, वाणिज्य व विज्ञान का रिजल्ट प्रकाशन पिछले चार माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी प्रकाशित नहीं हो पाया है। वहीं पिछले सत्र में परीक्षाफल प्रकाशन में देरी के लिए जिम्मेवार कर्मियों को पकड़ने के लिए एक दो बार कमेटी का गठन भी किया गया। लेकिन पहली कमेटी द्वारा मामले में रिपोर्ट नहीं मिलने पर विवि वर्तमान कुलपति डॉ. केएन दुबे ने सितंबर माह में एक नई कमेटी का गठन किया। इस कमेटी द्वारा जांच रिपोर्ट सौंपी गई या नहीं इस बारे में भी विवि प्रशासन चुप्पी साधे हुए है।
सूत्रों की मानें तो परीक्षाफल के प्रकाशन में हुए देरी को लेकर विवि के कई पदाधिकारी फंस रहे हैं। इस बार भी देरी के लिए कुछेक पदाधिकारी फंसते नजर आ रहे है। इसलिए मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। उधर छात्रों को रिजल्ट के लिए प्रतिदिन विवि व कॉलेज का चक्कर लगाना पड़ रहा है। छात्रों का कहना है कि आखिर विवि प्रशासन कोई तिथि भी तो निर्धारित करे कि इस तिथि को रिजल्ट प्रकाशित कर दिया जाएगा। छात्रों का तो यहां तक कहना है कि विवि में कोई जानकारी देने वाला ही नहीं है। अब तो कुछेक छात्र संगठनों ने परीक्षा परिणाम में हो रही देरी के लिए आंदोलन तक करने का भी निर्णय ले लिया है। वहीं परीक्षा के संबंध में विवि के कोई भी अधिकारी बात करने से परहेज करते हैं(दैनिक जागरण,भागलपुर,8.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।