यह दूसरा मौका है, जब पैनासोनिक इंडिया लिमिटेड ने देश के की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को छात्रवृत्ति प्रदान की है। इस बात जिन छात्रों को पैनासोनिक इंडिया के स्कॉलरशिप प्रदान किया गया। उसमें आईआईटी कानपुर, दिल्ली के दो और पीईसी चंडीगढ़ के एक छात्र का नाम शामिल है।
पैनासोनिक स्कालरशिप 2011 ऐसे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता देने के लिए तैयार किया गया है, जो भारत के विकास में योगदान करने की क्षमता रखते हों तथा जापान के साथ देश के परस्पर संबधों को मजबूती देने में महत्वपूर्ण निभाएं।
डीएलएफ स्थित पैनासोनिक के शो रूम में एक कार्यक्रम के दौरान मानव संसाधन विकास मंत्रालय के आर्थिक सलाहकार आरसी मीणा और पैनासोनिक इंडिया के प्रबंध निदेशक ने तीन विद्यार्थियों को पैनासोनिक स्कॉलरशिप प्रदान की। आईआईटी ,कानपुर के अर्पण बजौरिया,आईआईटी दिल्ली के सुमित कुमार श्रीवास्तव और पीईसी चंडीगढ़ के कबीर अरोड़ा के नाम शामिल हैं। इस मौके पर विशिष्ट अतिथियों में जापानी दुतावास के प्रथम सचिव शिनिचि तामूरा और पैनासोनिक वैश्रि्वक बोर्ड के सलाहकार डाक्टर अजय दुआ उपस्थित थे। इस मौके पर काजुहिरो कावानो ने कहा कि समाज के हित में हमारा निरंतर योगदान रहा है। यह छात्रवृत्ति योजना समान के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का एक तरीका है।
पैनासोनिक इंडिया के प्रबंध निदेशक हिदेनोरी असाउ ने कहा कि हम इस साल भी सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को प्रोत्साहन दे रहे हैं, जो जापान के विश्वविद्यालयों में जाकर उच्च शिक्षा हासिल करेंगें। इस अवसर पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय के आर्थिक सलाहकार आरसी मीणा ने पैनासोनिक की छात्रवृत्ति योजना को पारदर्शी और युवकों को प्रोत्साहित करने वाला बताया। उन्होंने यह भी किया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय भी इस तरह से प्रतिभावान छात्रों को छात्रवृत्ति देने की कई योजनाएं बनाई और कई योजनाएं पाइप लाइनों में हैं। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति की इस योजना से देश के युवाओं में क्रांति का संचार होना तय है(दैनिक जागरण संवाददाता,गुड़गांव,9.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।