गुड़गांव जिले के सोहना, पटौदी, हेलीमंडी, फरूखनगर और गुड़गांव के गांवों व वार्डो में आंगनबाड़ी वर्कर तथा हेल्पर के पदों के लिए दोबारा आवेदन आमंत्रित किए गए है। जिन गांवों व वार्डो में आवेदन निर्धारित संख्या से कम आए है, उन जगहों के लिए उम्मीदवार 17 नवंबर तक आवेदन कर सकते है। गुड़गांव के अतिरिक्त उपायुक्त वीएस हुड्डा ने बताया कि जिला के विभिन्न गांवों तथा वार्डो में आंगनबाड़ी वर्कर व हैल्पर के पदों पर भर्ती की जानी है, जिसके लिए साक्षात्कार लिए जा चुके है। लेकिन कई गांव व वार्डो में आवेदन निर्धारित संख्या से कम प्राप्त हुए। प्राप्त हुए आवेदनों को देखते हुए इच्छुक उम्मीदवारों से इन जगहों के लिए दोबारा आवेदन मांगे गए है, जिनका साक्षात्कार 18 नवंबर को लिया जाएगा। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 17 नवंबर तक संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय में आवेदन कर सकते है। हुड्डा ने बताया कि जिन गांवों व वार्डो में आवेदन कम आए है उनमें सोहना, पटौदी, हेलीमंडी, गुड़गांव तथा फरूखनगर क्षेत्र शामिल है। उन्होंने बताया कि सोहना खंड के गांव टोलनी व विधवाका, पटौदी के वार्ड 4 व 5, हेलीमंडी के वार्ड 4, 5, 11 व 13 में आंगनबाड़ी वर्कर के पद की भर्ती के लिए आवेदन कम प्राप्त हुए हैं। इसी प्रकार सोहना के वार्ड 2, 3, 5, 6, 8, 9, 11, 12 व 13 में आंगनबाड़ी हेल्पर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन निर्धारित संख्या से कम प्राप्त हुए है। इसी प्रकार फरूखनगर के वार्ड 2 व 9 और गुड़गांव के खंड के गांव बाबूपुर, समसपुर, सिकंदरपुर बढा, धनकोट, सिकंदरपुर घोषी, कादीपुर, खांडसा, सिलोखरा, मानेसर, राजेंद्रा पार्क तथा चकरपुर में आंगनबाड़ी हेल्पर के पद के लिए आवेदन कम प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि कम आवेदन प्राप्त हुए सभी गांव व वार्डो के लिए उम्मीदवार दोबारा आवेदन कर सकते है(दैनिक जागरण संवाददाता,गुड़गांव,9.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।