आईआईटी और एआईईईई प्रवेश परीक्षा में टॉपर रहे नितिन जैन की हत्या करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इससे पहले भी नितिन को धमकियां मिल चुकी हैं। इस बार उनकी मां के ईमेल अकाउंट पर मेल भेज कर 19 नवंबर को नितिन की हत्या की धमकी दी गई है।
मेल मिलने के बाद से परिवार को नितिन की चिंता सताने लगी है। उनके परिवार वाले पुलिस अधिकारियों से मेल करने वालों को जल्द ही अरेस्ट करने की मांग कर रहे हैं। फरीदाबाद पुलिस का साइबर सेल मामले की जांच करने में जुट गया है। मेल मिलने के बाद आईआईटी दिल्ली में पढ़ाई कर रहे छात्र नितिन जैन की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
गौरतलब है कि सेक्टर-21 डी में रहने वाले एन. सी. जैन के बेटे नितिन जैन ने वर्ष 2009 में आईआईटी और एआईईईई (ऑल इंडिया इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जामिनेशन )की प्रवेश परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप किया था। एन. सी. जैन ने बताया कि मंगलवार शाम को नितिन जैन की मां कुमकुम जैन के ईमेल अकाउंट पर धमकी भरा मेल भेजा गया है। तथाकथित अमित कुमार ने मेल भेज कर 19 नवंबर को नितिन की हत्या करने की धमकी दी है। उन्होंने बताया कि मेल भेजने वाले ने लिखा है कि पहले दी गई धमकियों को गंभीरता से नहीं लिया गया। इसलिए उसकी मौत के जिम्मेदार आप लोग (नितिन के परिजन) ही होंगे।
मेल को पढ़ने के बाद एन. सी. जैन और कुमकुम जैन के होश उड़ गए और उन्हें अपने बेटे की चिंता सताने लगी। मेल पढ़ने के बाद उन्होंने इसकी सूचना एसीपी एन आईटी रमेश पाल को दी। एसीपी ने मामले की जांच कराने के आदेश दिए। परिजनों ने इसके बारे में हॉस्टल प्रबंधन को सूचित किया, जिसके बाद से नितिन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एसीपी ने मामले की जांच के लिए साइबर सेल के अधिकारियों को लगाया। पुलिस को अभी यह पता नहीं लग सका है कि धमकियों के पीछे कौन है(नवभारत टाइम्स डॉट कॉम,फरीदाबाद,18.11.2010)।
ओह तो ये भी होने लगा अब। हर समाचार मे चिन्ता ही चिन्ता दिखाई देती है जिसका हल शायद किसी के पास नही।
जवाब देंहटाएं