मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

15 नवंबर 2010

एक्सएलआरआई : जुटेंगे विश्व भर के कारपोरेट लीडर

जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टीट्यूट (एक्सएलआरआई) में 20-21 नवंबर को विश्व भर के 'कारपोरेट लीडर' का जुटान होगा। मौका होगा होमकमिंग-2010 का। इसमें संस्थान के तमाम वैसे पूर्व छात्र शिरकत करेंगे जो आज विश्व भर में बड़ी-बड़ी कारपोरेट कंपनियों का नेतृत्व कर रहे हैं। संस्थान में इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है। यह मौका खास इसलिए भी होगा क्योंकि इस दौरान पूर्व छात्रों द्वारा एक्सएलआरआई को देश का सर्वश्रेष्ठ आधारभूत संरचना व संसाधन संपन्न संस्थान बनाने के लिए तैयार किए गए ब्लू-प्रिंट को अमली जामा पहनाने के लिए राशि जुटाई जाएगी। कोशिश की जाएगी कि इस फंड से संस्थान की आधारभूत संरचना को विकसित किया जाए। इस मौके पर 20 नवंबर को आयोजित होने वाले 19वें जेआरडी टाटा ओरेशन में सीआईआई के पूर्व मुख्य संरक्षक तरुण दास मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित होंगे।

पहली बार दिया जाएगा लाइफ-टाइम एचिवमेंट अवार्ड
एक्सएलआरआई के होमकमिंग में पहली बार लाइफ-टाइम एचिवमेंट अवार्ड दिया जाएगा। इसके अलावा पूर्व छात्रों को डिस्टिंग्विश एल्युमिनी अवार्ड (प्रैक्टिसिंग मैनेजर), डिस्टिंग्विश एल्युमिनी अवार्ड (एकाडेमिक) व यंग एचिव अवार्ड भी दिया जाएगा। इसके लिए पूर्व छात्रों का चयन किया जा रहा है। एल्युमिनी अवार्ड समारोह होमकमिंग के पहले दिन, यानी 20 नवंबर को आयोजित की जाएगी।

भूषण रैना पूर्व छात्रों को कराएंगे लंच
जुस्को के चेयरमैन भूषण रैना होमकमिंग के दूसरे दिन, यानी 21 नवंबर को देश-विदेश से पहुंचे एक्सएलआरआई के पूर्व छात्रों को लंच कराएंगे। चूंकि रैना एल्युमिनी कमेटी की कमान संभाल रहे हैं, और वे खुद एक्सएलआरआई के छात्र रहे हैं, इसलिए वे होमकमिंग 2010 के आयोजन में खास भूमिका निभा रहे हैं।

परिचय-गूंज का होगा प्रेजेंटेशन
एक्सटरनल लिंकेज सेल के मुताबिक होमकमिंग के पहले दिन एक्सएलआरआई के छात्रों द्वारा सामाजिक सरोकार की दिशा में किए गए पहल की झलक प्रस्तुत की जाएगी। इसके लिए परिचय, गूंज, ड्रीम फॉर ऑदर्स, स्वावलंबन व क्षितिज सरीखे एनजीओ से जु़ड़े छात्रों द्वारा प्रेजेंटेशन दिया जाएगा(दैनिक जागरण संवाददाता,जमशेदपुर,15.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।