इंटर परीक्षा के लिए फार्म भरवाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी। उच्च माध्यमिक प्रभाग (इंटर काउंसिल) में आज दिनभर तिरहुत, पूर्णिया और मुंगेर प्रमंडल के प्राचार्यों और उनके प्रतिनियुक्त प्रतिनिधियों ने ओएमआर शीट का उठाव किया। फार्म उपलब्ध कराने के लिए विशेष काउंटर की व्यवस्था की गई है। मंगलवार को मगध, कोसी और भागलपुर प्रमंडल तथा बुधवार को पटना, सारण एवं दरभंगा प्रमंडल के लिए ओएमआर शीट का वितरण होगा।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष प्रो. एकेपी यादव ने बताया कि इंटर परीक्षा के करीब सात लाख परीक्षार्थियों का फार्म आगामी 8 दिसम्बर तक जमा लेना है। इस बारे में उच्च माध्यमिक विद्यालयों और संबंधित कालेजों को आवश्यक दिशा-निर्देश भेजा जा चुका है। ओएमआर शीट के साथ ही एक मार्गदर्शिका भी है। इससे परीक्षार्थियों को फार्म भरने में सुविधा होगी(दैनिक जागरण संवाददाता,पटना,15.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।