इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट (पीईटी) अप्रैल 2011 के आखिरी हफ्ते में होगा। मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। व्यापमं ने इसके लिए संचालनालय तकनीकी शिक्षा से पीईटी 2011 के प्रवेश नियम और आरक्षण नियमों की जानकारी मांगी है। संचालनालय तकनीकी शिक्षा कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि बीई के शैक्षणिक सत्र की शुरूआत जुलाई से होगी। जिससे राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) जुलाई में एडमिशन पा चुके विद्यार्थियों की परीक्षाएं समय से करा सके।
इस साल भी बीई फस्र्ट सेमेस्टर की कक्षाएं एक माह की देरी से शुरू हुई हैं। इसकी वजह अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा (एआईसीटीई) द्वारा कॉलेजों की सीटों के आवंटन में हुई गड़बडी थी।
मई में रिजल्ट, जून में काउंसिलिंग
व्यापमं मई के तीसरे सप्ताह तक पीईटी 2011 का रिजल्ट घोषित करेगा, जबकि एडमिशन के लिए पहले चरण की पीईटी काउंसिलिंग जून में होगी। संयुक्त संचालक तकनीकी शिक्षा डॉ. वायके अग्रवाल ने बताया कि बीई में एडमिशन के लिए इस साल परीक्षा से लेकर काउंसिलिंग तक के कार्यक्रम में बदलाव किया जा रहा है।
डॉ. अग्रवाल के मुताबिक पीईटी परीक्षा कार्यक्रम के साथ ही पीईटी काउंसिलिंग कार्यक्रम जारी किया जाएगा। जिससे रिजल्ट के बाद काउंसिलिंग के लिए उम्मीदवारों को ज्यादा समय नहीं देना पड़ेगा। गौरतलब है अभी तकनीकी शिक्षा विभाग पीईटी काउंसिलिंग के कार्यक्र म की घोषणा रिजल्ट आने के बाद करता है। जिसका सीधा असर आरजीपीवी के शैक्षणिक सत्र पर पड़ता है।
पीईटी 2011 अप्रैल माह के आखिरी सप्ताह में होगी। परीक्षा कराने के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग से परीक्षा की नियमावली मांगी है।
डॉ. एसएस भदौरिया, परीक्षा नियंत्रक, व्यापमं(दैनिक भास्कर,भोपाल,4.11.2010)
acchhi janakari
जवाब देंहटाएं