मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

21 नवंबर 2010

इंदौरःकॉपी जांची नहीं और दे दिया रिजल्ट!

स्कूल शिक्षा विभाग में शिक्षक और कर्मचारी जो कर दें वह कम है। एक स्कूल में स्वयं हेडमास्टर (एचएम) ने ही अनोखा कारनामा कर डाला है। उसने दक्षता संवर्धन के लिए ली गई परीक्षा की कॉपियां जांचे बिना ही छात्र-छात्राओं को नंबर दे दिए। इतना ही नहीं विभाग को भी झूठे आंकड़े ही भेज दिए।

मचा हड़कंप : मामला जिले के ग्राम मायाखेड़ी का है। यह खुलासा जिला शिक्षा केंद्र के सहायक परियोजना समन्वयक सुरेश बैस के निरीक्षण में सामने आया है। दोपहर 3 बजे मायाखेड़ी के प्राथमिक स्कूल में पहुंची टीम ने जब दस्तावेजों की जांच की तो सच सामने आते ही अधिकारी सकते में आ गए। वहीं, स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया।

हो सकता है निलंबन : श्री बैस ने बताया है कि दक्षता संवर्धन की परीक्षा हर माह शिक्षकों को लेना होती है और उसकी रिपोर्ट एजुकेशन पोर्टल के माध्यम से विभाग को भेजना होती है। लेकिन यहां शिक्षक व एचएम ने उत्तरपुस्तिकाएं बिना जांचे ही रिपोर्ट बना दी। कुछ अन्य स्कूलों में भी इस तरह की शिकायत सामने आई है। फिलहाल एचएम को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर सीईओ जिला पंचायत से संबंधित शिक्षक के निलंबन की अनुशंसा की जाएगी(हरिनारायण शर्मा,दैनिक भास्कर,इन्दौर,21.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।