मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

13 नवंबर 2010

सीबीएसईःनेत्रहीन छात्रों को विज्ञान विषयों के लिए मिलेंगे अलग प्रश्नपत्र

सीबीएसई ने नेत्रहीन छात्रों को राहत देते हुए अब वरिष्ठ स्तर की परीक्षाओं में सामान्य छात्रों से अलग प्रश्न पत्र प्रदान करने की घोषणा की है। बोर्ड की ओर से 2011 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं में विज्ञान आधारित फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉयोलॉजी और मैथमेटिक्स विषयों के लिए अलग तरह का प्रश्नपत्र दिया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक एमसी शर्मा के मुताबिक इन प्रश्नपत्रों में कोई भी ऐसा तथ्य नहीं होगा, जिसके चलते छात्र के समक्ष नेत्रहीनता की परेशानी आए।

सभी स्कूल व संस्थान प्रमुखों को जानकारी दी गई है कि पहले ही इतिहास, भूगोल व अर्थशास्त्र में नेत्रहीन छात्रों के लिए अलग से प्रश्नपत्र की सुविधा को अब विज्ञान में भी उपलब्ध कराया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक यह सुविधा 2011 की परीक्षाओं से ही शुरू हो जाएगी।

ज्ञात हो कि बोर्ड की ओर से नेत्रहीन छात्रों को वर्षो से कई तरह की राहत प्रदान की जा रही है। इनमें समय की अधिकता, लेखक व कम्प्यूटर की सुविधा के साथ 2010 की परीक्षाओं ब्रेल लिपि के प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने की व्यवस्था शुरू की गई थी और उसी कोशिश के तहत लगातार छात्रों को राहत देने का सिलसिला जारी है।

बोर्ड चेयरमैन विनीत जोशी की मानें तो नई-नई सुविधाओं के जरिए आने वाले वर्षो में इस श्रेणी के छात्रों का प्रदर्शन सुधारने के साथ-साथ उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने में भी मदद मिलेगी(दैनिक भास्कर,दिल्ली,13.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।