मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की लेटरल एंट्री प्रवेश परीक्षा 2010 का आयोजन 14 नवंबर को होगा। यह परीक्षा भोपाल, इंदौर, जबलपुर के साथ ही ग्वालियर में भी आयोजित की जा रही है। इसी दिन मप्र लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी के पद के लिए भी परीक्षा आयोजित की गई है।
व्यावसायिक परीक्षा मण्डल के सूत्रों ने बताया कि लेटरल एंट्री प्रवेश परीक्षा जिले के दो परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगी। परीक्षा सवा दो घंटे तक चलेगी। ग्वालियर में परीक्षा के लिए महिला पोलीटेक्निक व डा. भीमराव अम्बेडकर पोलीटेक्निक को केंद्र बनाया गया है। इन दोनों केंद्रों पर 438 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
इसी तरह से मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा भी सहायक लोक अभियोजन के खाली पदों के लिए 7 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई है। परीक्षा दो सत्रों में होगी। पहला सत्र सुबह दस बजे से बारह बजे तक होगा जबकि दूसरा सत्र दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक। इस परीक्षा के लिए केआरजी कालेज कम्पू, आदर्श विज्ञान महाविद्यालय, एमएलबी कालेज, पद्मा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कम्पू, गजराराजा स्कूल खासगी बाजार, जीवाजीराव स्कूल जयेंद्रगंज तथा गोरखी स्कूल बाड़ा को केंद्र बनाया गया है(दिनेश गुप्ता,दैनिक भास्कर,ग्वालियर,12.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।