मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

04 नवंबर 2010

यूपी में नरेगा के तकनीकी सहायकों को मानदेय दोगुना हुआ

दीपावली के अवसर पर राज्य सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत काम करने वाले तकनीकी सहायकों को मानदेय दोगुना करने का निर्णय किया है। उनका मानदेय चार हजार से बढ़ाकर आठ हजार रुपये मासिक कर दिया गया है। इस आशय का फैसला मुख्यसचिव अतुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई उच्च स्तरीय बैठक में किया गया।
मालूम हो कि मनरेगा के तहत किसी प्रकार के निर्माण कार्य का इस्टीमेट बनाने, उसका एमबी तैयार करने तथा अन्य तकनीकी सलाह देने के लिए पूरे प्रदेश में अनुबंध पर तकनीकी सहायक रखे गये हैं। इनकी संख्या दस हजार के आसपास है। अभी तक इन्हें चार हजार रुपये मानदेय दिया जाता रहा है।
बैठक में सहायक कार्यक्रम अधिकारियों की नियुक्ति प्रदाता के माध्यम से करने के मामले में उच्च न्यायालय द्वारा लगायी गयी रोक पर विधि विभाग से परामर्श करके अग्रिम कार्रवाई करने का फैसला किया गया(दैनिक जागरण,लखनऊ,4.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।