मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

28 नवंबर 2010

जॉब का कन्फ्यूजन ऐसे दूर करें

मेरा मन पढ़ाई में नहीं लगता। मेरे पिता की एक दुकान है। पढ़ाई की बजाय मुझे उस दुकान पर बैठना ज्यादा पसंद है। दसवीं में दो बार फेल हो चुका हूं। इसके बावजूद मेरे माता-पिता मेरी इच्छा को नहीं समझते और पढ़ने का दबाव बनाते हैं। क्या करूं?-चिंटू, मुजफ्फरनगर
आपकी बातों से मैं यह अच्छी तरह समझ रहा हूं कि पढ़ाई में आपका दिल बिल्कुल नहीं लगता, क्योंकि पैसे कमाना आपकी प्राथमिकता है। लेकिन बिजनेस के लिए बेसिक शिक्षा अत्यंत ही जरूरी है। तभी आप वहां औरों के मुकाबले ज्यादा सफल होंगे। आप दो बार फेल हो चुके हैं, इसके बावजूद आप जिंदगी में जरूर सफल होंगे, क्योंकि आप बिजनेस में अच्छा करना चाहते हैं। पर दसवीं की परीक्षा आप एक बार और जरूर दें। इसके लिए थोड़ी प्लानिंग की जरूरत है। पढ़ाई का एक रुटीन बना लें और फिर पूरे साल उस टाइम टेबल पर अमल करें। आप दुकान में बैठकर भी अपनी पढ़ाई कर सकते हैं। बस पढ़ाई में नियमित रहना जरूरी है। पढ़े-लिखे होने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा जो बिजनेस में आपके लिए मददगार होगा।


मैं ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में हूं। मैं आर्मी में जॉब करना चाहता हूं, लेकिन साथ ही मैं अपने माता-पिता को भी नहीं छोड़ना चाहता। मैं अपने पेरेंट्स की एकमात्र संतान हूं। इस बात को लेकर मैं काफी कन्फ्यूजन की स्थिति में हूं। सलाह दें-दीपक सिंह, गोरखपुर


सबके जीवन में ऐसी स्थिति आती है, जब अपना कैरियर बनाना ही होता है और इसके लिए कई बार घर से दूर भी जाना पड़ता है। ऐसे में जब आपने आर्मी में जाने का मन बना ही लिया है तो उस दिशा में आगे बढ़ें। इस संबंध में अपने माता-पिता से भी बात करें। यदि वे भी चाहते हैं कि आप आर्मी में जॉब करें, तो फिर आपको कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। 



मैं बीटेक कर रही हूं, लेकिन सोशल वर्क में कैरियर बनाना चाहती हूं। इस फील्ड में काम करना मुझे काफी पसंद है, पर मेरे परिवार में कोई भी इसे पसंद नहीं करता, वह भी इंजीनियरिंग फील्ड को छोड़कर। मैं क्या करूं?-महिमा, लखनऊ

आप बीटेक कर रही हैं, इसलिए भले ही आपकी दिलचस्पी सोशल वर्क में हो, फिर भी पहले आप इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करें। बीटेक करना साधारण बात नहीं है। सोशल वर्क का काम तो आप बाद में कभी भी शुरू कर सकती हैं। दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से आप इसकी पढ़ाई भी कर सकती हैं। इंजीनियरिंग के जॉब के साथ बाद में भी इस दिशा में आप आगे बढ़ सकती हैं। तब आपको कोई भी नहीं रोकेगा। सोशल वर्क में कुछ अच्छा करना वाकई काबिलेतारीफ है, पर चूंकि आप बीटेक जैसी पढ़ाई कर रही हैं तो पहले इसे पूरा करें। फिर सोशल वर्क करें। इससे आप घरवालों की इच्छा भी पूरी करेंगी और साथ ही सोशल वर्कर बनने की आपकी इच्छा भी पूरी हो जाएगी(अमर उजाला,23.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।