रामपुर लवी मेले में मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने पीटीए शिक्षकों का वेतन बढ़ाने का आश्वासन दिया है। पीटीए संघ के प्रदेशाध्यक्ष विवेक मेहता ने बताया कि मेले में संघ ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और अपनी मांगें उनके समक्ष रखी।
संघ ने मांग रखी की शिक्षकों को नई नियुक्तियों, तबादलों और पदोन्नतियों से न हटाया जाए। अभी पीटीए के आधार पर नियुक्तलेक्चर्स को 4800 रुपए, टीजीटी को 4110 रुपए और सीएंडवी शिक्षकों को 3750 रुपए वेतनमान मिल रहा है जबकि नए वेतनमान से लेक्चचर्स को 7250 रुपए, टीजीटी को 6900 रुपए और सीएंडवी शिक्षकों को 6700 रुपए प्रस्तावित है। प्रदेशाध्यक्ष विवेक मेहता के मुताबिक मुख्यमंत्री ने पीटीए शिक्षकों को प्रस्तावित वेतनमान जल्द जारी देने का आश्वासन दिया है।
इससे प्रदेश के छह हजार से अधिक पीटीए शिक्षकों को फायदा होगा। मेहता ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राज्य सरकार वेतन के अलावा संघ की अन्य मांगों को भी जल्द पूरा करेगी। पीटीए शिक्षकों ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई कि जिन पीटीए को उच्च न्यायालय ने राहत दी उन्हें जल्द नियुक्तिदी जाए। उन्होंने कहा की सरकार पीटीए शिक्षकों को राहत देने के लिए स्थायी नीति बनाए(दैनिक भास्कर,शिमला,15.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।