मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

20 नवंबर 2010

बीएसएफ कश्मीरियों की मांग पर करेगी विशेष भर्ती

वादी में सुरक्षाबलों की मौजूदगी से कश्मीरी अवाम को कतई ऐतराज नहीं और न ही वे उनसे नफरत करते हैं, बल्कि स्थानीय लोग तो बीएसएफ में भर्ती होने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ज्ञापन के रूप में मिले आग्रह को स्वीकार कर लिया है। माह के अंतिम सप्ताह में बीएसएफ विशेष भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी। पिछले महीने केंद्रीय गृहमंत्री पी. चिदंबरम के कश्मीर दौरे के दौरान स्थानीय प्रतिनिधिमंडलों और विधायकों ने उनसे आग्रह किया था कि कश्मीर के युवाओं को बीएसएफ, सेना और सीआरपीएफ में भर्ती का मौका दिया जाए। इसके लिए लिखित ज्ञापन भी दिए। हाल ही में राज्य के दौरे पर आए केंद्रीय वार्ताकारों से भी कश्मीरी युवकों को सेना व अर्ध सैनिक बलों में भर्ती का आग्रह किया। बीएसएफ के आईजी बलजीत सिंह ने बताया कि लोगों के आग्रह और राज्य सरकार की सिफारिशों के बाद चिंदबरम के निर्देश पर कश्मीर संभाग के श्रीनगर, बांडीपोर, सोपोर, बारामूला, कुपवाड़ा और दक्षिण कश्मीर के कुछ जिला मुख्यालयों में 25 से 30 नवंबर तक विशेष भर्ती अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान लेह व कारगिल में भी भर्ती अभियान चलेगा। यह अभियान इसलिए अहम है, क्योंकि स्थानीय लोगों ने खुद आग्रह किया है। इससे साफ होता है कि आम कश्मीरी सभी सुरक्षाबलों को उतनी ही इज्जत और प्यार देता है जितना देश के बाकी लोग(नवीन नवाज,दैनिक जागरण,श्रीनगर,20.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।