रोहिणी सेक्टर-15 स्थित विद्या भारती पब्लिक स्कूल में कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षा से वंचित अभ्यार्थियों ने रविवार हंगामा किया। इन युवकों का आरोप है कि दस मिनट विलंब से पहुंचने पर स्कूल प्रशासन ने परीक्षा से वंचित कर दिया। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप करने पर मामला शांत हुआ।
विद्या भारती पब्लिक स्कूल में रविवार अपरान्ह दो बजे से चार बजे तक कर्मचारी चयन आयोग द्वारा लिपिक वर्ग के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा में शामिल होने के लिए फरीदाबाद, जनकपुरी, शाहदरा, पहाड़गंज आदि जगहों से अभ्यार्थी आए हुए थे।
इनमें से एक सचिन ने बताया कि वह दस मिनट विलंब से परीक्षा केंद्र पहुंचे थे। ऐसे में स्कूल प्रशासन ने उन्हें प्रवेश नहीं दिया। सुनील ने बताया कि करीब दो दर्जन परीक्षार्थीपरीक्षा से वंचित हो गए थे। इससे नाराज परीक्षार्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया। मौके की नजाकत को देखते हुए स्कूल प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ। परीक्षा वंचित परीक्षार्थियों को मायूस होकर घर लौटना पड़ा(दैनिक जागरण,दिल्ली,29.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।