इस बार कैट टेस्ट में प्रश्नों की गलतियों की हद हो गई है। मंगलवार को हुए टेस्ट में मैथ्स के दो प्रश्नों के उत्तर स्टूडेंट्स को नहीं मिले। एक हफ्ते में यह तीसरी बड़ी गलती है। इससे पहले डीआई और अंग्रेजी में गलती पाई गई थी।
मंगलवार के टेस्ट में मैथ्स के शुरुआती 10 प्रश्न काफी आसान पूछ लिए गए। ज्यादातर स्टूडेंट्स ने इन्हें 10 मिनट में ही हल कर लिया। इसके बाद के दो प्रश्नों के उत्तर निकालने में स्टूडेंट्स का काफी समय खराब हुआ। अंग्रेजी का पोर्शन भी आसान रहा।
ज्यादातर स्टूडेंट्स ने तीनों पेसेज हल किए। डीआई मंे हमेशा की तरह लेंदी लेकिन सामान्य प्रश्न पूछे गए। स्टूडेंट संजय बजाज का कहना है स्कोर करने के लिए मंगलवार का दिन स्टूडेंट्स के लिए सबसे अच्छा दिन रहा।
सुधार संभव
प्रश्नों में गलतियों को लेकर कैट कोआर्डिनेटर हिमांशु राय से बात की गई तो उनका कहना था स्टूडेंट्स की शिकायत मिली है। मामले पर क्या निर्णय होना है यह जल्द बता दिया जाएगा। यदि कैट गलती मान लेता है तो माना जा रहा है कि पूछे गए प्रश्न के पूरे नंबर मिल जाएंगे(दैनिक भास्कर,इन्दौर,17.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।