हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के अंतर्गत बनने वाले मेडिकल कॉलेज के कोटद्वार में स्थापित होने की उम्मीद नजर आने लगी है। शुक्रवार को विवि के कुलपति ने कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज के लिए चयनित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया।
कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज के लिए चयनित भूमि यदि तकनीकि परीक्षण में सफल हो जाती है तो अगले एक वर्ष के भीतर कॉलेज का निर्माण शुरू हो जाएगा। शुक्रवार को केंद्रीय विवि के कुलपति प्रो.एसके सिंह ने टीम व क्षेत्रीय विधायक शैलेंद्र सिंह रावत के साथ मेडिकल कॉलेज के लिए चयनित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया।निरीक्षण के उपरांत पनियाली वन विश्राम गृह में पत्रकारों से मुखातिब प्रो.सिंह ने कहा कि आम नजरिए से देखने पर भूमि मेडिकल कॉलेज के लिए उपयुक्त है। लेकिन, भूमि की तकनीकि जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि चयनित भूमि पर मेडिकल कॉलेज बन सकता है अथवा नहीं। उन्होंने बताया कि जल्द ही भूमि का मृदा परीक्षण कराने के साथ ही चयनित स्थल का नक्शा भी बनाया जाएगा, ताकि मेडिकल कॉलेज के साथ ही हॉस्टल व बेस अस्पताल निर्माण के लिए भूमि उपलब्धता की जानकारी मिल जाए। उन्होंने बताया कि अगले 20 माह के भीतर न सिर्फ भूमि फाइनल कर केंद्र को प्रस्ताव भेजा जाना है, बल्कि केंद्र से मेडिकल कॉलेज के लिए स्वीकृत धनराशि की प्रथम किश्त अवमुक्त करा कर कार्य करवाना भी आवश्यक है(दैनिक जागरण,कोटद्वार,27.11.2010)।
कोट दुआर से बहुत दर्दनाक यादें जुडी हैं। मेरे बेटे का मर्डर हुया था वहां। बस शीर्शक देख कर चली आयी। आभार।
जवाब देंहटाएं