मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

17 नवंबर 2010

मेरठःछात्रवृत्ति में विद्यार्थियों की दिलचस्पी घटी

इसे छात्रों की लापरवाही कहें, जानकारी का अभाव या फिर परीक्षा का डर, जो छात्रवृत्ति पाने के लिए छात्र आवेदन नहीं करते। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना के तहत मेरठ मंडल में आवंटित होने वाली अन्य छात्रवृत्तियों की अपेक्षा नाममात्र के आवेदन आते हैं। मेरठ मंडल में कुल छात्रवृत्तियों के एक तिहाई आवेदन भी ठीक से नहीं पहुंच पाते।

21 नवंबर को होने वाली इस परीक्षा के लिए अभी तक केवल 125 आवेदन आए हैं। परीक्षा में आठवीं के छात्र आवेदन कर सकते हैं। लेकिन, इसमें केवल उन्हीं स्कूलों के छात्र आवेदन कर सकते हैं जिनके स्कूलों में शिक्षकों को वेतन सरकार द्वारा दिया जाता है। साथ ही ऐसे छात्रों की पारिवारिक आय प्रतिवर्ष डेढ़ लाख रुपये से कम हो। जीआईसी में प्रतियोगिता के कोआर्डिनेटर सतीश कुमार ने बताया कि एक साथ होने वाली दो परीक्षाओं के आधार पर छात्रों का सीधा चयन किया जाता है। उसके बाद छात्रों को पढ़ाई जारी रखने तक छात्रवृत्ति मिलती है। इसी तरह राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता भी 21 नवंबर को होगी। इसमें आठवीं का कोई भी छात्र आवेदन कर सकता है। आय आदि की कोई सीमा नहीं है। जीआईसी परीक्षा में चयनित छात्रों की परीक्षा फिर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर होती है।

जीआईसी में होगी ट्रेनिंग
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज एवं राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए 16 नवंबर को जीआईसी में ट्रेनिंग दी जाएगी। परीक्षा को-आर्डिनेटर सतीश कुमार के अनुसार, सुबह 10 बजे से ट्रेनिंग शुरू होगी। परीक्षा देने के इच्छुक छात्र इस प्रशिक्षण में हिस्सा ले सकते हैं(दैनिक जागरण,मेरठ,17.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।