मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

17 नवंबर 2010

ओडिशाःअगले सत्र से स्कूलों में दाखिले को नहीं होगी मेधा परीक्षा

शिक्षा संस्कार के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम के अंतर्गत अब ओडिशा में दाखिले को लेकर सरकार ने अभिभावकों की चिंता घटा दी है। आगामी शिक्षा वर्ष से सरकारी, गैर सरकारी एवं केन्द्रीय विद्यालय सहित राज्य के सभी स्कूलों में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक दाखिले के दौरान किसी तरह की मेधा परीक्षा नहींली जाएगी। राज्य सरकार के विद्यालय और गणशिक्षा विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार अब से स्कूलों में दाखिले के समय न तो साक्षात्कार लिया जा सकेगा और न ही मेधा परीक्षा के नाम पर किसी को दाखिले से रोका जा सकेगा। इस नियम का पालन न करने वाले शिक्षानुष्ठानों के खिलाफ दण्ड विधान की व्यवस्था की गई है। नियम न मानने वालों को 25,000 रुपये जुर्माना देना होगा।
आरसीएफसीई कानून-2010 के अंतर्गत जारी इस विज्ञप्ति में यह भी स्पष्ट किया गया है कि स्कूल अपनी क्षमता के अंतर्गत सभी सीटों के लिए मुक्त प्रवेश व्यवस्था को लागू करेंगे। साथ ही यह व्यवस्था भी की गई है कि किसी एक कक्षा में विद्यार्थी को एक साल से अधिक तक फेल नहीं किया जा सकता। यह कानून राज्य के समस्त सरकारी स्कूलों सहित निजी स्कूल, अंग्रेजी मीडियम स्कूलों, केन्द्रीय विद्यालयों एवं नवोदय विद्यालय के क्षेत्र में भी लागू होगा। विद्यालय और गणशिक्षा विभाग की सचिव अपराजिता षड़ंगी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि 6 साल से अधिक उम्र वाले बच्चों को उनकी उम्र के हिसाब से कक्षाओं में दाखिला मिलेगा। यह व्यवस्था आगामी शिक्षा वर्ष से लागू होगी(दैनिक जागरण,भुवनेश्वर,17.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।