कम्प्यूटर शिक्षा से जोड़ने के बाद अब उच्च माध्यमिक विद्यालयों को आनलाइन करने की योजना है। विद्यार्थियों को इंटरनेट की सुविधा भी दी जाएगी। फिलहाल निजी विद्यालयों में इंटरनेट की सुविधा पहले से ही उपलब्ध है। जबकि यह सुविधा नाममात्र के सरकारी विद्यालयों में है। खास बात ये कि नई तकनीकी व्यवस्था से विद्यालयों में आधारभूत संरचना और शैक्षणिक गतिविधियों की निगरानी आसानी से होगी, बल्कि विद्यार्थियों को देश के अन्य प्रांतों के पाठ्यक्रमों तथा शोध कार्यो से अवगत होने का अवसर भी मिलेगा। राष्ट्रीय सूचना केन्द्र (एनआईसी) के सहयोग से विद्यालयों को आनलाइन करने की योजना को मूर्तरूप दिया जाएगा।
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहले चरण में पटना जिले के 255 विद्यालयों को आनलाइन व्यवस्था से जोड़ने का प्रस्ताव है। इनमें जिले के 168 राजकीयकृत माध्यमिक विद्यालय, 21 राजकीय माध्यमिक विद्यालय, 18 अल्पसंख्यक विद्यालय, 6 प्रोजेक्ट विद्यालय, 5 मदरसे, 12 संस्कृत, 19 बुनियादी और 6 ट्रेनिंग स्कूल शामिल हैं। आनलाइन व्यवस्था से निश्चित रूप में विद्यार्थियों को भी लाभ मिलेगा क्योंकि उन्हें इंटरनेट के माध्यम से दुनिया से जुड़ने का मौका मिलेगा।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार निजी विद्यार्थियों के बढ़ते वर्चस्व को देखते हुए सरकार ने माध्यमिक विद्यालयों में को आनलाइन करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। लेकिन इसमें थोड़ा वक्त लगेगा क्योंकि अधिकांश विद्यालयों में बिजली व्यवस्था दुरुस्त नहीं है(दैनिक जागरण,पटना,17.11.2010)।
Please stick blogprahari logo code to keep blogprahari updating your blog feeds automatically.
जवाब देंहटाएंvisit this to get your logo.
http://buttons.blogprahari.com/