काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्नातक स्तर के छात्रों को एक सेमेस्टर का अध्ययन विदेशी विश्वविद्यालय में करने का मौका मिल सकता है। इसी प्रकार हैमिल्टन (कनाडा) के मैक्मास्टर विवि. के विद्यार्थियों को भी यह सुविधा मिलेगी। इसकी संभावना तलाशी जा रही है।
मंगलवार को बीएचयू पहुंचे हैमिल्टन (कनाडा) में मैक्मास्टर विश्वविद्यालय के प्रो. रामा एस सिंह ने बीएचयू के कुलपति प्रो. डीपी सिंह से केंद्रीय कार्यालय में मुलाकात की और सहयोग का प्रस्ताव किया। इस दौरान विभिन्न विषयों पर आपसी सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की गई। मुलाकात में जिन विषयों पर विमर्श किया गया उनमें दोनों विश्वविद्यालयों के स्नातक स्तर के छात्रों के लिए विदेश में एक सेमेस्टर के अध्ययन की संभावना की तलाश, दोनों विश्व विद्यालयों के दो संयुक्त पर्यवेक्षकों के नेतृत्व में शोधकार्य तथा शोध छात्रों का आदान-प्रदान शामिल है। इससे पहले प्रो. रामा एस सिंह ने समिति कक्ष में रेक्टर प्रो. बीडी सिंह से मुलाकात की और विभिन्न विषयों पर सहमति की संभावनाओं पर चर्चा की।
उल्लेखनीय है कि बीएचयू एवं मैक्मास्टर विश्वविद्यालय के बीच आपसी सहयोग के लिए पहले ही समझौते पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं(दैनिक जागरण,वाराणसी,17.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।