डीयू का कैम्पस प्लेसमेंट सेल (सीपीसी) इस बार छात्रों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। इस बार नौकरी के इच्छुक छात्रों के लिए सीपीसी में पंजीकरण की कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की गई है। अब तक 13 हजार से ज्यादा छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किया है, जबकि आठ हजार पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा कर चुके हैं।
सीपीसी से जुड़े डिप्टी डीन छात्र कल्याण डॉ. गुरप्रीत सिंह टुटेजा ने बताया कि कैम्पस प्लेसमेंट का सिलसिला 26 अक्तूबर से जारी है। अब तक तीन सत्रों का आयोजन हो चुका है। इन सत्रों में अलग-अलग क्षेत्रों के ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं को अवसर दिया जा रहा है।
इस बार खासतौर पर पंजीकरण प्रक्रिया लगातार जारी रखी जा रही है। कोई अंतिम तिथि नहीं हैं, छात्र-छात्राएं जब चाहे सीपीसी में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें ऑनलाइन आवेदन कर उसका प्रिंटऑउट लेकर आना होगा और साथ में 100 रुपए का शुल्क भी चुकाना होगा। छात्र इसके लिए सीधे तौर पर डीन छात्र कल्याण कार्यालय में सम्पर्क कर सकता है। या प्लेसमेंट सेशन के दौरान व हाथों-हाथ इस प्रक्रिया को अंजाम दे सकता है।
इस व्यवस्था से छात्रों को जहां भरपूर अवसर मिल रहा है, वहीं कम्पनियों को भी उम्दा श्रमशक्ति के विकल्प उपलब्ध हो रहे हैं। डिप्टी डीन छात्र कल्याण डॉ. गुलशन साहनी का कहना था कि जिस उद्देश्य से इसकी शुरुआत की गई है वह सचमुच पूरा होता नजर आ रहा है।
अब तक हुए तीन सत्रों में हर बार कैम्पस प्लेसमेंट सेशन के दौरान ही 100-200 पंजीकरण आनस्पॉट हुए। अक्टूबर में अंतिम तिथि थी, लेकिन गेम्स के चलते ढेरों छात्र पंजीकरण नहीं कर सके थे। इसलिए ऐसे छात्रों को भी विवि की इस नई सुविधा का भरपूर फायदा मिल रहा है(शैलेन्द्र सिंह,दैनिक भास्कर,दिल्ली,28.11.2010)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।