रेवेन्सा विश्वविद्यालय में छात्र, होस्टल को लेकर चलने वाले छात्रों का आंदोलन अब गरमाने लगा है। सोमवार को आंदोलनकारी छात्रों ने विवि के मुख्य फाटक के सामने विश्वविद्यालय के कुलपति देवदास छोटराय, उच्च शिक्षा मंत्री देवी प्रसाद मिश्र, विवि के कुलसचिव स्मरप्रिया मिश्र के विरुद्ध नारेबाजी करने के साथ-साथ उनके पुतला को फूंका। इस्ट होस्टल के छात्र नेता प्रताप कुमार महांती एवं गणेश्वर प्रधान की अगुवाई में छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा लिये गए निर्णय की निंदा की। इन छात्रों के मुताबिक इस्ट होस्टल को लेकर छात्रों का यह आंदोलन अभी का नहीं है। इससे पहले कई बार आंदोलन चला है। जिलेवार हुई भूख हड़ताल के वक्त उच्चशिक्षा मंत्री समेत रेवेन्सा विवि के कुलपति एवं कई राजनेता इस्ट होस्टल का कार्य खत्म होने के बाद छात्रों को सौंपे जाने के बारे में भी घोषणा की गई थी। 14 दिन की भूख हड़ताल के बाद छात्रों की हड़ताल खत्म हुई थी। अब इस्ट को लेकर राजनीति चल रही है और यह उनके विरुद्ध षड्यंत्र है। रविवार को भी छात्रों ने बैठक कर यह निर्णय लिया है। सोमवार से रेवेन्सा को बाहरी दुनिया से काट दिया जाएगा। उसी से अब विवि के अंदर किसी को नहीं भेजा जा रहा है। कोई अंदर से बाहर जाएगा, न बाहर से अंदर जाएगा(दैनिक जागरण,कटक,9.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।