पंचकुला का दकसोन रिसर्च एंड डवलपमेंट फाउंडेशन गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के प्रिंटिंग टेक्नोलाजी विभाग में शोध केन्द्र स्थापित करेगा। इसका फैसला फाउंडेशन के चेयरमैन पंचकूला के चेयरमैन डॉ. बीएस सैन, विवि के कुलपति डॉ. एमएल रंगा कुलसचिव प्रो आरएस जागलान, फैकेल्टी आफ इंजीनियरिंग व टेक्नोलाजी के डीन प्रो. धर्मेन्द्र कुमार व प्रिंटिंग विभाग के इंचार्ज अंजन कुमार बराल के बीच हुई बैठक में लिया गया। दकसोन रिसर्च एंड डवलपमेंट फाउंडेशन पंचकूला जर्मन सरकार के सहयोग से गुरू जम्भेश्वर विवि में प्रिंटिंग टेक्नोलाजी के क्षेत्र में एक शोध केंद्र स्थापित करना चाहती है। विवि के कुलपति डा एमएल रंगा ने फाउंडेशन के अधिकारियों को आश्वासन दिया कि विवि शोध केन्द्र के लिए हर संभव सुविधा उपलब्ध करवाने का प्रयास करेगा।
विवि के कुलसचिव प्रो आरएस जागलान ने बताया कि फाउंडेशन, का दल आपस में मिलजुल कर भविष्य में शोध कार्य करने के लिये आया था ताकि विद्यार्थियों, अध्यापकों को अंतर राष्ट्रीय स्तर की सुविधा विवि में प्राप्त हो सके(दैनिक जागरण,हिसार,17.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।