किताब कक्षा सात की और पाठ कक्षा छह के, पाठ कक्षा छह के तो किताब कक्षा सात की, ऐसा हुआ है विद्यालयी शिक्षा परिषद उत्तराखंड की किताबों में, जिसकी कक्षा छह व सात की अंग्रेजी विषय की किताबें आपस में मिला दी गई हैं। शिक्षक असमंजस में हैं कि पढ़ाएं क्या और छात्र सोच रहें हैं पढ़ें क्या। सर्व शिक्षा अभियान के तहत निशुल्क वितरित अंग्रजी की किताबों में कक्षा छह व सात के सिलेबस को इस तरह मिला दिया है कि शिक्षकों का सिर भी चकरा रहा हैं। लापरवाही की हद यह है कि किताब का मुख पृष्ठ कक्षा छह का है, लेकिन भीतर के पाठ कक्षा सात के हैं। इसी तरह यदि मुख पृष्ठ कक्षा सात का है तो पाठ कक्षा छह के हैं। ए ट्रिप टू चौपता, माई डियर शोल्जर, नेहा एट डाक्टरर्स क्लीनिक व द माउंटेन गॉट आदि कई पाठ कक्षा छह के हैं, मगर इन किताब में यह कक्षा सात की पुस्तक में छापा गया है। इसी तरह द मर्चेट ऑफ वेनिस, रियल हीरो, फेयर प्ले व जंगल फायर आदि कक्षा सात के पाठ हैं, जिसे कक्षा छह की किताबों में प्रकाशित किया गया है। कक्षा छह के बच्चों को जो किताब बांटी गई है, उसके अंदर लिखी पाठ्य सामग्री कक्षा सात की है। इतना ही नहीं, पुस्तक के पहले तीन पाठ कक्षा छह के हैं। बाकी पाठ कक्षा सात के हैं। इन किताबों को लेकर शिक्षक व विद्यार्थी दोनों असमंजस में हैं। सत्यमित्रानंद गिरि इंटर कॉलेज हरिपुर कलां में निशुल्क वितरण के लिए आई कक्षा छह की 20 व कक्षा सात की 45 अंग्रेजी की किताबों में इस तरह की त्रुटि मिली है(दीपक जोशी,दैनिकजागरण,रायवाला-ऋषिकेश,13.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।