नवीं-ग्यारहवीं की परीक्षा इस बार बोर्ड पैटर्न पर होगी। परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र भी माध्यमिक शिक्षा मंडल तैयार करेगा। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा शुक्रवार को जारी निर्देश में प्रदेश के सभी जेडी व जिला शिक्षा अधिकारियों से नवीं व ग्यारहवीं में छात्रों की दर्ज संख्या मांगी है। डीईओ को दस दिसंबर तक यह जानकारी एजुकेशन पोर्टल के माध्यम से देना है। दर्ज संख्या के आधार पर माध्यमिक शिक्षा मंडल प्रश्न-पत्रों की संख्या का निर्धारण करेगा। प्रश्न पत्र छपवाने का कार्य भी उन्हीं प्रिंटरों से कराया जाएगा जो दसवीं व बारहवीं के प्रश्न पत्र की छपाई कर रहे हैं। इन प्रश्न पत्रों का वितरण समन्वयक संस्थाओं के माध्यम से किया जाएगा(दैनिक जागरण,भोपाल,२७.११.२०१०)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।