मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

20 नवंबर 2010

स्कूल प्रिंसिपल पढ़ेंगे मैनेजमेंट की एबीसी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) अपने स्कूलों के प्रिंसिपलों को फाइनेंशल मैनेजमेंट और मैनेजमेंट ऑफ ह्यूमन रिसोर्सेज की फील्ड में ट्रेंड करेगी। इसके लिए बोर्ड ने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड, कोलकाता को अप्रोच किया था। बोर्ड के मुताबिक इंस्टिट्यूट ने प्रिंसिपलों को ट्रेनिंग देने पर अपनी सहमति जता दी है। फर्स्ट फेज में प्रिंसिपलों की ट्रेनिंग 17-21 जनवरी के बीच होगी। बोर्ड ने प्रिंसिपलों से 20 दिसंबर तक अप्लाई करने को कहा है।
बोर्ड के मुताबिक पांच दिन की ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के कोलकाता कैंपस में ही होगी और इसके लिए 30 हजार रुपये की फीस तय की गई है। ट्रेनिंग के दौरान एजुकेशन की फील्ड में आ रहे बदलावों के बारे में भी खास सेशन होगा। बोर्ड का कहना है कि एजुकेशन सिस्टम में वैल्यू सिस्टम, कल्चर, रोल ऑफ टेक्नॉलजी मैनेजमेंट इन स्कूल की जानकारी दी जाएगी। इससे पहले भी इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के साथ मिलकर सीबीएसई ने प्रिंसिपलों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम कंडक्ट किए थे। अब इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड के साथ भी टाई अप किया गया है। जिन प्रिंसिपलों ने आईआईएम के ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग नहीं लिया है, उन्हें इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। बोर्ड का कहना है कि पिछले कुछ सालों में स्कूल एजुकेशन सिस्टम में बड़े स्तर पर बदलाव किए गए हैं। दसवीं क्लास तक ग्रेडिंग प्रणाली लागू की गई है, सीसीई स्कीम शुरू हुई है। एजुकेशन सिस्टम में नई-नई टेक्नॉलजी का यूज हो रहा है। इसके लिए प्रिंसिपलों को भी ट्रेंड किया जा रहा है ताकि सीबीएसई द्वारा लागू किए जाने वाले सुधारों को बेहतर तरीके से लागू किया जा सके(नवभारत टाइम्स,दिल्ली,20.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।