चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर एमएससी होमसाइंस के एग्जाम फॉर्म अपलोड नहीं किए गए हैं। स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से ऑनलाइन फॉर्म प्राप्त करने के लिए सिर्फ 4 दिन बचे हैं, ऐसे में उनकी दिक्कतें बढ़ गईं हैं। स्टूडेंट्स बार- बार कॉलेजों से इस बारे में जानकारी लेने पहुंच रहे हैं लेकिन कॉलेज भी उन्हें सही सूचना नहीं दे पा रहे हैं। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि इस संबंध में यूनिवर्सिटी को अवगत करा दिया गया है।
मालूम हो कि नए सेशन में सीसीएस यूनिवर्सिटी ने रेग्युलर एग्जाम फॉर्म ऑनलाइन जारी कर दिए हैं। पहले चरण में सेमेस्टर एग्जाम के एडमिशन फॉर्म जारी किए थे। दिसंबर में सेमेस्टर एग्जाम को नजदीक देख यूनिवर्सिटी ने नवंबर की शुरुआत में ही ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म जारी कर दिए थे लेकिन एग्जाम फीस पर कोई सहमति नहीं बनने से मामला टल गया। यह एग्जाम फॉर्म यूनिवर्सिटी ने 15 नवंबर से वेबसाइट पर अपलोड कर दिए। यह सुविधा स्टूडेंट्स को 29 नवंबर तक ऑनलाइन मिलेगी। इसके बाद स्टूडेंट्स को कॉलेजों में 2 दिसंबर तक एग्जाम फॉर्म जमा करने होंगे। अब तक एमएससी होमसाइंस के एग्जाम फॉर्म अपलोड नहीं किए जाने के कारण स्टूडेंट्स में बेचैनी बनी हुई है। उन्हें इस बात की चिंता सता रही है कि कहीं उनका भविष्य खराब न हो जाए। विद्यावती मुकंदलाल गर्ल्स डिग्री कॉलेज में होमसाइंस की एचओडी डॉ. अमिता भार्गव ने बताया कि वेबसाइट पर एग्जाम फॉर्म अपलोड नहीं हैं। इससे स्टूडेंट्स को परेशानी फेस करनी पड़ रही है और उनके एग्जाम फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं। इस संबंध में यूनिवर्सिटी को पत्र लिखकर अवगत कराया जा चुका है। चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के मीडिया प्रभारी डॉ. एस. सी. पिपलानी ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है(नवभारत टाइम्स,गाजियाबाद,26.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।