अखिल भारतीय गायत्री परिवार की ओर से,गाजियाबाद के मोदीनगर में भारतीय ज्ञान परीक्षा आयोजित की जा रही है। वेद माता गायत्री ट्रस्ट प्रमुख एन.पी.बंसल के मुताबिक यह परीक्षा 27 नवंबर को होगी। इसके लिए सभी स्कूल और कॉलेजों में संपर्क किया जा रहा है। इस परीक्षा का मुख्य ध्येय स्टूडेंट्स की प्रतिभा खोज के साथ साथ उन्हें राष्ट्र और संस्कृति की गौरव गरिमा एवं वैज्ञानिक विषयों की महत्वपूर्ण शोधों से परिचित कराना है। उसी के साथ साथ उन्हें चरित्रवान और प्रतिभाशाली बनाना है। उन्होंने जानकारी दी कि इस परीक्षा में कक्षा 5 से 12 तकके स्टूडेंट्स शामिल हो सकेंगे। गायत्री परिवार की ओर से यह परीक्षा हर वर्ष देश के सभी शहरों में आयोजित की जाती है। पिछले वर्ष इस परीक्षा में देश भर के 45 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। मोदीनगर तहसील क्षेत्र के भी आठ स्टूडेंट्स ने इसमें भाग लिया था(नवभारत टाइम्स,गाजियाबाद,26.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।