मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

07 नवंबर 2010

पांचवीं विज्ञान कांग्रेस दस से दून में

युवा वैज्ञानिकों को मंच प्रदान करने और अपने शोधों से रूबरू कराने के उद्देश्य से हर वर्ष आयोजित की जाने वाली विज्ञान कांग्रेस का आयोजन इस वर्ष दस नवंबर से दून विवि में किया जाएगा। कांग्रेस में 15 विषय के 600 से ज्यादा विशेषज्ञ प्रतिभाग करेंगे और अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान तीन वैज्ञानिकों को सम्मानित भी किया जाएगा। राज्य की दसवीं वर्षगांठ पर उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी परिषद (यूकोस्ट) के तत्त्‍‌वावधान में पांचवीं विज्ञान कांग्रेस 10 से 12 नंवबर के बीच दून विवि में आयोजित की जा रही है। शनिवार को यूकोस्ट के जनसंपर्क अधिकारी व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. डीपी उनियाल ने बताया कि तीन दिवसीय कांग्रेस में कृषि, बायो-टेक्नोलॉजी, जीयोलॉजी, मेडिकल साइंस, कैमिस्ट्री, फिजिक्स, कंप्यूटर साइंस समेत 15 विषय के विशेषज्ञ प्रतिभाग करेंगे। संभावना है कि 600 से ज्यादा युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम में अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि सीडीआरआई के डॉ. डीएस भाकुनी, जेईआरएमई के पदमश्री प्रो. वीपी डिमरी व एनआईसी के निदेशक डॉ. बीके गैरोला को इस दौरान विशेष सम्मान से नवाजा जाएगा(दैनिक जागरण,देहरादून ,७.११.२०१०)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।