मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

15 नवंबर 2010

पश्चिम बंगालःपरीक्षाओं का बहिष्कार करेंगे इंजीनियरिंग छात्र

गत 9 नवम्बर को यादवपुर विवि में सीएम की मौजूदगी में छात्रों पर हुए पुलिस लाठीचार्ज के प्रतिवाद में इंजीनियरिंग व टेक्नोलाजी संकाय के छात्र संगठन फेट्सू ने परीक्षाओं के बहिष्कार की अपील की है। इसके लिये कैम्पस में छात्रों को लामबंद किया जा रहा है। फेटसू अगले सप्ताह से शुरू हो रही इंजीनियरिंग की विभिन्न सेमेस्टर परीक्षाओं के बायकाट के जरिये लाठीचार्ज पर अपना गुस्सा जताना चाह रहा है। उल्लेखनीय है कि लाठीचार्ज में फेट्सू के कई छात्र घायल हुए थे। संगठन के महासचिव पलाश घोष ने सोमवार को दावा किया कि कुछ छात्रों का अभी भी उपचार चल रहा है। वे परीक्षा देने की स्थिति में नहीं है। हालांकि विवि के एक अंदरूनी सूत्र के मुताबिक फेट्सू के परीक्षा बायकाट आह्वान का असर विज्ञान व कला संकाय के छात्रों नहीं पड़ेगा और 22 नवम्बर से शुरू हो रही परीक्षा सुचारू सम्पन्न हो पाने की सम्भावना है। इंजीनियरिंग व टेक्नोलाजी फेकेल्टी की परीक्षा 19 से शुरू होने वाली है। बहरहाल फेट्सू के सक्रिय आह्वान से इस पर असर पड़ने की संभावना है। विवि के रजिस्ट्रार कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि परीक्षाओं की तिथि निर्धारित करने का काम सम्बन्धित संकाय है। परीक्षा संचालन के लिये जरूरी प्रशासनिक सहयोग इंजीनियरिंग फेकेल्टी का दिया जायेगा। वहीं लाठीचार्ज की घटना के बाद पुलिस ने गड़बड़ी फैलाने के आरोप में 25 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
उल्लेखनीय है कि गत 9 नवम्बर को विवि के नये आडिटोरियम के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भंट्टाचार्य द्वारा हो रहे उद्घाटन समारोह में नक्सलपंथी छात्र संगठनों अचानक विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस लाठीचार्ज में दर्जन भर से अधिक छात्र घायल हो गये(दैनिक जागरण संवाददाता,कोलकाता,15.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।