नर्सरी में दाखिले को लेकर इस बार अभिभावक और स्कूल दोनों में बच्चों की उम्र को लेकर दुविधा बनी हुई है।अपने बच्चों को नर्सरी में दाखिला दिखाने के अभिभावकों की कसरत शुरू हो गई हैं हालांकि शिक्षा निदेशालय ने अभी तक गाइडलाइन जारी नहीं किए हैं। संभवतः इस महीने के अंत तक निर्देशों को जारी किया जाएगा।
दिल्ली के कुछ स्कूलों में नर्सरी दाखिला शुरू हो गया है। लेकिन अधिकांश स्कूल दिशा निर्देशों के मुताबिक ही दाखिलों को शुरू करेंगे। इस बार के दाखिलों में अभिभावकों को बच्चों के उम्र को लेकर दुविधा बनी हुई है। स्कूलों को भी स्पष्ट नहीं है कि बच्चे की उम्र तीन वर्ष या चार वर्ष रखी जाएगी। शिक्षा के अधिकार के मुताबिक नर्सरी दाखिलों के लिए बच्चे की उम्र चार वर्ष की होनी चाहिए।
वहीं शिक्षा निदेशालय का कहना है कि वह शिक्षा के अधिकार के तहत दिशा निर्देशों को तैयार कर रहे हैं। दिशा निर्देश इस महीने जारी हो जाएंगे। लक्षमण पब्लिक स्कूल की प्राचार्य डॉ. ऊषा राम का कहना है कि अभिभावक स्कूल में दाखिलों की पूछताछ कर रहे हैं, लेकिन बच्चे की उम्र तभी स्पष्ट हो पाएगी जब दिशा निर्देश जारी होंगे। स्कूलों का कहना है कि जब तक निदेशालय स्कूलों को सर्कुलर नहीं भिजवाता तब तक स्पष्ट नहीं हो पाएगा कि दाखिला लॉटरी से करना है या किसी दूसरे तरीके से। स्कूलों में दाखिलों के लिए पंजीकरण भी शुरू हो गए हैं। एएसएन स्कूल प्रबंधन का कहना है कि दाखिलों के लिए स्कूल भी अपनी तैयारी कर रहा है। तारीख तय नहीं की गई है। दिशा निर्देशों के आने के बाद स्कूल को भी क्राइटेरिया सेट करके निदेशालय भिजवाना होगा। वहीं बाल भवन पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने बताया कि दाखिलों को निदेशालय की तारीख के अनुसार ही शुरू किया जाएगा। उसके पहले स्कूल अपने क्राइटेरिया को भी निदेशालय भिजवा देगा(महुआ बोस,नई दुनिया,दिल्ली,10.11.20100।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।