मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 नवंबर 2010

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में खुलेगा गर्ल्स इंजीनियरिंग कॉलेज

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (एचएयू) में प्रदेश का पहला महिला इंजीनियरिंग कॉलेज खुलेगा। यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. केएस खोखर ने गुरुवार को होमसाइंस कॉलेज के वाषिर्क पुरस्कार वितरण समारोह में दी। समारोह में इंडियन काउंसिल फॉर सोशल वेलफेयर की अध्यक्ष आशा हुड्डा मुख्य अतिथि आमंत्रित थी।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए कुलपति ने कहा कि यह कॉलेज अगले शैक्षणिक सत्र से अस्तित्व में आ जाएगा। इससे एचएयू में कॉलेजों की संख्या सात हो जाएगी। यह कॉलेज महिलाओं को शिक्षित और सशक्त करने की दिशा में एक कदम है।

कुलसचिव प्रो. एसएस दहिया ने बताया कि इंजीनियरिंग कॉलेज को अगले साल लांच करने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कॉलेज की नीति निर्धारण, संचालन और उसकी फैकल्टी के लिए कमेटी का गठन किया जा चुका है। इस कॉलेज में पांच ट्रेड होंगे। प्रत्येक ट्रेड में 60—60 सीटें होंगी। उन्होंने बताया कि एचएयू के पास इस कॉलेज को खोलने के लिए मूलभूत ढांचा मौजूद है इसलिए इसे अगले वर्ष से ही संचालित किए जाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी(दैनिक भास्कर,हिसार,12.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।