पंजाबी यूनिवर्सिटी (पीयू) के अमृता शेरगिल हास्टल में हरियाणा पुलिस ने छापामारी करके वहां की एक छात्रा से पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने उक्त छात्रा के पिता को भी पूछताछ के लिए बुलाया। शाम को आई पुलिस करीब दो घंटे तक यूनिवर्सिटी में रुकी रही।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम को हरियाणा की पुलिस किसी आपराधिक मामले में पंजाबी यूनिवर्सिटी के अमृता शेरगिल हास्टल में रहने वाली एक छात्रा से गहन पूछताछ की है। हालांकि उक्त आपराधिक मामले के बारे में कोई भी अधिकारी खुलासा करने को तैयार नहीं है, लेकिन अधिकारी हरियाणा पुलिस के गर्ल्स हास्टल में आने और यहां रह रही एक छात्रा से पूछताछ करने की पुष्टि जरूर कर रहे हैं। उक्त छात्रा के पिता को भी बुलाया जाने की बात भी अधिकारियों ने स्वीकार की है।
इस संबंध में यूनिवर्सिटी के प्रोवोस्ट बलविंदर सिंह टिवाणा ने गर्ल्स हास्टल में हरियाणा पुलिस के आने की बात तो जरूर स्वीकार की है, लेकिन मामले में कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया। उधर, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डा. कुलबीर सिंह ढिल्लों ने भी उक्त मामले पर कुछ भी कहने से मना कर दिया(दैनिक जागरण,पटियाला,18.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।