मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

26 नवंबर 2010

हरियाणाःपढ़ाई के टिप्स फिल्मों से सीखेंगे शिक्षक

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का तौर-तरीका जल्द बदलने वाला है। जल्द ही शिक्षक स्कूलों में तारे जमीं पर जैसी फिल्मों के टिप्स के साथ बच्चों को पढ़ाते हुए नजर आएंगे। इसके लिए अध्यापकों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम की योजना बनाई गई है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में फिलहाल तीन फिल्में तारें जमीं पर, चक दे इंडिया और थ्री-इडियट्स को शामिल किया गया है।
हरियाणा प्राथमिक शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से शिक्षकों के लिए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाना है। इसके लिए निजी कंपनी न्यू होरिजंस इंडिया के साथ परिषद का अनुबंध हुआ है। प्रशिक्षण दो चरणों में पूरा होगा। प्रत्येक चरण एक-एक सप्ताह का रखा गया है। शुरू में शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए 10 जिलों का चयन किया गया है ताकि राज्य भर में पढ़ाई बाधित नहीं हो।
हरियाणा के प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज यादव शिक्षक संगठनों से बातचीत कर परियोजना को लागू करने के लिए तिथि तय करेंगे। पहले चरण के लिए चयनित जिलों में 99 प्रशिक्षण केंद्र बनाए गए हैं। ट्रे¨नग के दौरान सात मुद्दों पर चर्चा होगी, जो सीधे तौर पर विद्यार्थियों के विकास से जुड़े होंगे। निजी कंपनी की ओर से तैयार प्रारूप, विशेष वीडियो क्लिप तो शिक्षकों को दिखाई ही जाएगी, साथ ही पारंगत ट्रेनर अपने अनुभवों को शिक्षकों के साथ बांटेंगे।
शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए जिला संयोजक नियुक्त कर लिए गए हैं। प्रशिक्षण देने में माहिर आभा आदामस, नोबिता और एम खन्ना को प्रशिक्षण कार्यक्रम के सलाहकार बोर्ड में शामिल किया गया है। एसपी नारंग इस परियोजना के निदेशक होंगे। कर्नल प्रदीप ढुल प्रोजेक्ट हेड, अलका बतरा और टीम शैक्षणिक संयोजक, अनिल शर्मा व टीम ऑपरेशन संयोजक नियुक्त किए गए हैं। ट्रे¨नग का मुख्य उद्देश्य प्राइमरी और अपर-प्राइमरी शिक्षकों को सरकारी स्कूलों में शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए तैयार करना है। ट्रेनिंग में इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि बच्चों को पढ़ाई और खेल दोनों ही सामान्य लेंगे(दैनिक जागरण,हिसार,26.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।