विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की 11वीं योजना के तहत कॉलेजों को नेट व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए धन मुहैया कराया जाता है। इसका उद्देश्य एससी, एसटी, ओबीसी व आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को आगे लाना है। राजधानी के एसजीआरआर पीजी कॉलेज ने इस मामले में पहल करते हुए छात्रों के लिए विशेष कक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया है। कॉलेज के नेट परीक्षा समन्वयक विजय सिंह रावत ने बताया कि गुरुवार को कॉलेज में आयोजित बैठक में कक्षाएं शुरू करने पर सहमति बनी है। इन कक्षाओं में सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र भी शामिल हो सकते हैं। कक्षाएं 22 नवंबर से शाम तीन बजे से कॉलेज में शुरू होंगी। कॉलेज प्रबंधन ने प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए डॉ. राकेश ढौंडियाल व सामान्य कक्षाओं के लिए डॉ. हरीश जोशी को समन्वयक नियुक्त किया है(दैनिकजागरण,देहरादून,20.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।