हिन्दी, अंग्रेजी, गणित और विज्ञान विषय के अध्यापकों को और पारंगत करने के लिए सभी जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थानों(डाइट) में विशेष प्रशिक्षण शिविर शुरू किए जाएंगे। प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक श्यामसुन्दर बिस्सा ने सभी डाइट प्राचार्यों को इसके लिए दिशा-निर्देश दिए हैं।
विषय अध्यापकों को उच्चारण और लेखन कुशलता की अतिरिक्त आवश्यकता होती है। इसके मद्देनजर ये विशेष प्रशिक्षण शुरू किए जा रहे हैं। इन्हें पूर्व में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों के साथ ही समायोजित किया जाएगा। हर जिले में जिला शिक्षा अधिकारी प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेने वाले शिक्षकों का चयन करेंगे। एक शिविर में पचास शिक्षक भाग ले सकेंगे(राजस्थान पत्रिका,बीकानेर,17.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।