मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

03 नवंबर 2010

इसरो मामला : चार के खिलाफ मामला दर्ज

इसरो प्रवेश के फर्जी मामले में पुलिस ने हिसार व सिरसा के तीन शिक्षण संस्थानों सहित फतेहाबाद की एक लड़की के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इनमें हिसार के दो शिक्षण संस्थानों के अलावा सिरसा का न्यू सतलुज पब्लिक स्कूल शामिल है। इसके अतिरिक्त फतेहाबाद निवासी दिव्या नामक लड़की के खिलाफ भी आरोप है कि शिकायतकर्ता नीलम को उसने फोन पर इसरो की प्रवेश परीक्षा स्थगित होने की सूचना दी थी। मिली जानकारी अनुसार सिरसा के न्यू सतलुज पब्लिक स्कूल में 19 सितंबर को इसरो में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। शिकायतकर्ता नीलम ने यह आरोप लगाते हुए हिसार के विद्या देवी जिंदल स्कूल में एचपीएससी प भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर की बी-टेक के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की जानकारी पुलिस को दी थी। साथ ही डीएन कालेज के प्रिंसीपल को मामले की जानकारी होने का दावा किया गया। नीलम की शिकायत पर की गई जांच में तीनों शिक्षण संस्थानों और दिव्या के पुलिस ने बयान दर्ज भी किए है, इसके बाद ही मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरी ओर शिकायतकर्ता नीलम के पिता बड़ोपल निवासी कृष्ण कुमार का कहना है कि उनकी बेटी अभी तक सामान्य नहीं हो पाई है तथा बेहद डिप्रेशन का शिकार है। जिसके कारण उपचार के लिए हिसार, फतेहाबाद व सिरसा में भी एक सप्ताह उपचार के बाद कोई फर्क न पड़ने पर बुधवार को अग्रोहा मेडिकल कालेज मे एक विशेषज्ञ से उपचार करवाया जाएगा। इससे पूर्व सिरसा के गुलेरिया अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया था तथा फतेहाबाद के डॉ. सिंगला के यहां ले जाया गया था(दैनिक जागरण संवाददाता,हिसार,3.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।