काशी हिंदू विश्व विद्यालय में खुले ज्योतिष परामर्श केंद्र की तर्ज पर ही संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में भी 'ज्योतिष परामर्श केंद्र' खोलने की तैयारी की जा रही है। ज्योतिष विभाग इसके लिए प्रारूप बनाने में जुटा है। अगर सब कुछ योजनाबद्ध तरीके से चलता रहा तो यहां भी अगले कुछ महीनों में केंद्र काम करना शुरू कर देगा।
विश्वविद्यालय में ज्योतिष विभागाध्यक्ष प्रो. सदानंद शुक्ल ने बताया कि आमजन को तथाकथित ज्योतिषियों से बचाने के लिए ऐसा केंद्र बनाने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। प्रो. शुक्ल का कहना है कि तथाकथित ज्योतिषों की संख्या में वृद्धि हो रही है। वे भोली-भाली जनता के साथ छल कर रहे हैं। इस विधा के पूर्ण ज्ञान के बगैर ही वे ग्रह-गोचर की जानकारी देने में जुटे हैं। इससे ज्योतिष विद्या की मूल भावना को ठेस पहुंच रही है। यह विद्या लोगों की भावनाओं व परंपराओं को मजबूत करने के लिए है न कि धन कमाने के लिए। विश्वविद्यालय में खुलने वाले ज्योतिष परामर्श केंद्र में ज्योतिष में पारंगत विद्वान आमजन के भाग्य बाचेंगे। शीघ्र ही विश्वविद्यालय प्रशासन को प्रस्ताव प्रेषित किया जाएगा। स्वीकृति मिलते ही यहां भी यह केंद्र काम करने लगेगा। उधर सूत्रों का कहना है कि शासन की ओर से गठित सहगल कमेटी ने विश्वविद्यालय की आय बढ़ाने के लिए ज्योतिष परामर्श केंद्र खोलने का सुझाव दिया था। माना जा रहा है कि इस सुझाव के आलोक में ही यहां भी केंद्र खोलने की योजना बनाई गई(दैनिक जागरण संवाददाता,वारणसी,3.11.2010)।
आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं...
जवाब देंहटाएं