मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

08 नवंबर 2010

चौ. चरणसिंह विविःएमएड के लिए दस परीक्षा केंद्र

चौ. चरणसिंह विवि ने सत्र 2008-09 की एमएड मुख्य परीक्षा व सत्र 07-08 बैक पेपर परीक्षा के लिए दस परीक्षा केंद्र निर्धारण किये हैं। ये परीक्षा 15 नवम्बर से शुरू हो रही हैं।
मेरठ में परीक्षा के लिए दो केंद्र बने हैं। इनमें पहला मेरठ कालेज है। इस केंद्र पर 11 कालेजों के छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। इनमें मेरठ कालेज मेरठ, आरएन कालेज हस्तिनापुर मेरठ, वाईएसएल कालेज ऑफ एजूकेशन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कालेज, आईआईएमटी कालेज ऑफ एजूकेशन, महावीर इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलाजी, भगवती कालेज ऑफ एजूकेशन सिवाया, डा. शादी लाल कालेज ऑफ एजूकेशन, जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन, वैंकेटेश्वरा इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड टैक्नोलाजी व बीकान इंस्टीट्यूट ऑफ मेरठ शामिल हैं।
दूसरा परीक्षा केंद्र एनएएस कालेज है। इस केंद्र पर कुल छह कालेजों की परीक्षा होगी। इनमें एनएएस पीजी कालेज, श्री बालाजी डिग्री कालेज कुराली, एंट्रोन कालेज ऑफ एजूकेशन, आरएन इंस्टीट्यूट ऑफ मार्डन एजूकेशन एंड रिसर्च सेंटर, गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टेडीज एंड टैक्नोलाजी व भगवती इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टैक्नोलाजी कमालपुर शामिल हैं। साथ ही बागपत में सम्राट पृथ्वी राज चौहान डिग्री कालेज बागपत को परीक्षा केंद्र बनाया है। इस पर तीन कालेजों बाबू कामता प्रसाद जैन कालेज बड़ौत, इन्द्र देव इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलाजी बागपत व मूर्तिदेवी मेमोरियल कालेज बागपत शामिल है। गाजियाबाद जनपद में वीएमएलजी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस पर वीएमएलजी व महालक्ष्मी ग‌र्ल्स पीजी कालेज दुहाई के छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। एसडी कालेज मुजफ्फरनगर परीक्षा केंद्र पर दीनदयाल कालेज व श्री राम कालेज मुजफ्फरनगर व जेवी जैन सहारनपुर केंद्र पर जेवी जैन व दून कालेज ऑफ एजूकेशन सुंदरपुर सहारनपुर कालेज के छात्र-छात्राओं की परीक्षा होगी।
इसके अलावा कालेज ऑफ एजूकेशन बिलासपुर केंद्र पर तीन, शिवा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट गाजियाबाद में मोदीनगर व गाजियाबाद के तीन कालेज, वीटेक इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटेड टैक्नोलाजी बुलंदशहर केंद्र पर दो कालेजों व चेतराम शर्मा कालेज ऑफ एजूकेशन सदरपुर नोएडा केंद्र पर चार कालेजों की परीक्षाएं होंगी(दैनिक जागरण संवाददाता,मेरठ,8.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।