इंटर परीक्षा का फार्म भरने की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है क्योंकि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने गुरुवार को सभी प्रमंडलों के इंटर स्कूलों और कालेजों को ओएमआर शीट उपलब्ध करा दिया। समिति के अध्यक्ष प्रो. एकेपी यादव ने बताया कि अंतिम दिन पटना, सारण और दरभंगा प्रमंडल के संबंधित स्कूल-कालेजों को फार्म उपलब्ध कराया गया। सभी प्राचार्यो को निर्धारित अवधि में परीक्षार्थियों से फार्म भरवाकर उच्च माध्यमिक प्रभाग में जमा करना है। परीक्षा में करीब सात लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे।
अध्यक्ष ने बताया कि प्रत्येक फार्म को सावधानी से भरवाना है। यदि ओएमआर शीट पर थोड़ी-सी चूक भी होती है तो इसका खामियाजा परीक्षार्थियों को भुगतना पड़ सकता है। यहां तक कि ओएमआर फार्म भरवाने के साथ-साथ तकनीकी बातों पर भी ध्यान रखना होगा। जैसे फार्म का रसीद और चालान मूल रूप में उच्च माध्यमिक प्रभाग में जमा कराना अनिवार्य है। ऐसा नहीं होने पर फार्म स्वीकार नहीं होंगे। इस बारे में पहले ही प्राचार्यो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि इंटर परीक्षा में परीक्षार्थयों के प्रवेश पत्र पर फोटो अंकित रहेगा। मगध, कोसी तथा भागलपुर प्रमंडल के उच्च माध्यमिक विद्यालयों और कालेजों के प्राचार्यो एवं उनके द्वारा प्रतिनियुक्त प्रतिनिधियों के बीच ओएमआर शीट पर फार्म भरवाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उच्च माध्यमिक विद्यालय और कालेजों को यह सुनिश्चित करना है कि ओएमआर शीट पर ही उनके हर परीक्षार्थी फार्म भरें। उन्होंने बताया कि परीक्षा में इस बार कई नये कदम उठाये जायेंगे(दैनिक जागरण संवाददाता,पटना,18.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।