मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

11 नवंबर 2010

पंजाबःएरियर भुगतान तीन किस्तों में

पंजाब के कर्मचारियों को पांचवें वेतन आयोग की सिफारिशों के बाद बढ़े वेतन का बकाया अगले तीन वित्तीय सालों में बराबर किस्तों में दिया जाएगा।

कर्मचारियों की लंबे समय से लटकी मांग को आज मुलाजिम दल के प्रधान हरी सिंह टोहरा और नछत्तर सिंह जहांगीर के साथ हुई मीटिंग में लिया गया। कर्मचारियों को पहली किस्त की अदायगी फरवरी 2011 मंे मिलने वाले उनके वेतन के साथ होगी। इस कुल राशि का 50 फीसदी उनके जीपी फंड में जाएगा जबकि शेष 50 फीसदी उन्हें वेतन के साथ दी जाएगी।

पेंशन का तो दिया नहीं, वेतन का कहां से देंगे
पूर्व वित्तमंत्री ने पेंशनर्स का 1700 करोड़ का बकाया जो नवंबर से देने का ऐलान किया था वह खराब वित्तीय स्थिति के चलते पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में कार्यरत कर्मचारियों के 5500 करोड़ रुपए की पहली किश्त कहां से दी जाएगी? इस बारे में न तो आला मुख्यमंत्री के बयान से कुछ साफ है और न ही मुख्य सचिव एससी अग्रवाल बता पा रहे हैं।

वित्त विभाग के अधिकारी केवल इतना कह रहे हैं कि पेंशनर्स का 1700 करोड़ रुपए का बकाया तीन किश्तों में दिया जाना है जिसकी पहली किश्त लगभग पौने छह सौ करोड़ रुपए की बनती है। यदि मुख्यमंत्री के ऐलान पर विश्वास करें तो कार्यरत कर्मचारियों का बकाए की एक किश्त 1833 करोड़ रुपए की बनती है जिसमें से 916.50 करोड़ रुपए की राशि फरवरी और मार्च महीने में देनी है। इसका प्रबंध कहां से किया जाएगा? इसका जवाब सरकार के पास नहीं है।

उधर मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं कि कर्मचारियों की लंबित मांगों को जल्दी निपटाया जाए। इसमें अस्थायी कर्मचारियों को रेगुलर करना भी शामिल है(दैनिक भास्कर,चंडीगढ़,11.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।