बच्चों में इंग्लिश के प्रति रुचि पैदा करने तथा उनका कॉन्फीडेंस बढ़ाने के उद्देश्य से भोपाल स्थित मॉडल हायर सेकंडरी स्कूल में इंग्लिश की लैंग्वेज लैब तैयार की जा रही है। इससे बच्चों में उच्चारण की झिझक कम होगी और वह इंग्लिश का सही प्रोनाउनसिएशन कर सकेंगे। ग्राफिक्स वेव्स के माध्यम से सीखेंगे : स्कूल में नवंबर माह से चालू होने वाली इस लैब में फिलहाल कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जोकि कम्प्यूटर और हेड फोन के जरिए ऑन स्क्रीन पर अपने द्वारा किए जा रहे इंग्लिश के प्रोनाउनसिएशन को ग्राफिक्स वेव्स के माध्यम से देख और जान सकेंगे। जिससे वे स्वयं का एनालिसिस कर सकेंगे।
कराया जाएगा नौ कोर्स का अध्ययन :
लैंग्वेज के तहत बच्चों को नौ कोर्स का अध्ययन कराया जाएगा। जिसमें वह इंग्लिश की बारीकियों को सीखेंगे। वर्ल्ड डिक्शनरी, सेंटेंस एनालिसिस, रीडिंग स्किल, राइटिंग स्किल, स्पोकन इंग्लिश टेलीफोनिक स्किल, इफैक्टिव कम्यूनिकेशन व विजुअल डिक्शनरी आदि के बारे में जान सकेंगे।
शुरुआती स्तर पर 30 कम्प्यूटर :
इस लैब के तहत शुरुआती स्तर पर 30 कम्प्यूटर लगाएं जाएंगे। सप्ताह में एक दिन बच्चों की क्लास रहेगी। जिसमें वह प्रेक्टिकल के रूप में क्लास अटैंड करेंगे और इंग्लिश को इम्प्रूव कर अपनी झिझक को कम कर सकेंगे(दैनिक जागरण,भोपाल,11.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।