मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

11 नवंबर 2010

जेएनयू के छात्र बताएंगे कैसा हो उनका कुलपति

देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में कुलपति के चयन के लिए अब छात्रों और शिक्षकों की रायशुमारी ली जाएगी। इसके लिए छात्रों से बाकायदा बातचीत भी की जाएगी। कुलपति के लिए चयन के लिए ऐसी कवायदकिसी विश्वविद्यालयमेंपहली बार की जा रही है। जेएनयू में कुलपति के चयन के लिए बनी सर्च कमेटी 12 नवंबर को छात्रों, शिक्षकों, स्कूलों के डीन और अध्यक्षों से मुलाकात करेगी और उनसे पूछेगी कि वह कैसा कुलपति चाहते हैं। सर्च कमेटी ने बातचीत के लिए 12 नवंबर को अलग-अलग समय भी मुकर्रर किया है। सर्च कमेटी छात्रों से दोपहर3 बजे से 3:25 मिनट तक बातचीत करेगी। 3:30 बजे से 3:55 मिनट तक प्रोफेसरों से बातचीत का समय रखा गया है। 4से 4:25 बजे तक सह और सहायक प्रोफेसरों और 5:05 से 5:30 मिनट तक डीन और अध्यक्षों से मुलाकात करेंगे। स्कूल ऑफ लैंग्वेज के प्रो. रामवक्ष कहते हैं कि नए कुलपति से हम उम्मीद करते हैं कि वह जेएनयू की परंपरा को जानने वाला हो। स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज के डा.अरविंद मिश्र कहते हैं कि यह स्वागत योग्य कदम है,लेकिन महज खानार्पूति बनकर न रह जाए। कुलपति के लिए बनाई गई सर्च कमेटी की अध्यक्षता मशहूर स्पेस वैज्ञानिक के .कस्तूरीरंगन कर रहेहैं। मौजूदा कुलपति का कार्यकाल जून में खत्म हो चुका है लेकिन नियुक्ति होने तक वह अपने पद पर बने रहेंगे(अनुराग मिश्र,हिंदुस्तान,दिल्ली,11.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।