मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 नवंबर 2010

झारखंडःटॉपर की उत्तर-पुस्तिका प्रदर्शित होगी

राज्य के मैट्रिक व इंटर के टॉपर छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिका इस वर्ष सार्वजनिक की जायेगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. 14 नवंबर को झारखंड एकेडमिक काउंसिल के स्थापना दिवस के मौके पर उत्तर पुस्तिका डिसप्ले किया जायेगा. वर्ष 2010 के मैट्रिक व इंटर (तीनों संकाय) के टॉपर की कॉपी डिसप्ले की जायेगी. कॉपी काउंसिल के वेबसाइट पर देखी जा सकती है.

इससे परीक्षा प्रणाली में पारदर्शिता के साथ-साथ दूसरे छात्रों को भी इस बात की जानकारी मिल सकेगी कि किस प्रकार प्रश्नों का जवाब देने से बेहतर अंक प्राप्त किया जा सकता है. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2009 के टॉपर की उत्तर पुस्तिका में गड़बड़ी पाये जाने के बाद उत्तर पुस्तिका सार्वजनिक करने की मांग की गयी थी.

विभागीय कार्रवाई की होगी अनुशंसा : वर्ष 2009 के इंटर विज्ञान टॉपर के गणित की कॉपी गायब होने के मामले में दोषी शिक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी. उनके खिलाफ प्राथमिकी पहले ही दर्ज की जा चुकी है. काउंसिल द्वारा वर्ष 2009 के विज्ञान के टॉपर छात्र को कॉपी गायब होने के कारण मेधा सूची से बाहर कर दिया गया है.

फोटो युक्त पहचान पत्र के साथ आने का निर्देश झारखंड एकेडमिक काउंसिल के स्थापना दिवस पर सम्मानित होनेवाले छात्रों के लिए फोटो युक्त पहचान पत्र लगाना आवश्यक है. विद्यार्थी को अपने शिक्षक या अभिभावक के साथ आने को कहा गया है(प्रभात ख़बर,रांची,12.11.2010).

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।