इंटरनेट सर्च इंजन कंपनी गूगल कॉपोरेशन नए साल में दुनियाभर में अपने कर्मचारियों के वतन में दर फीसदी वृद्धि करने की योजना बना रही है। अमेरिका की इस कंपनी के विभिन्न देशों में कुल 23,000 कर्मचारी हैं।
कंपनी के सामाने अच्छे कर्मचारियों को जोड़े रखने की समस्या है क्योंकि इंटरनेट क्षेत्र की कंपनियों के बीच एक दूसरे के कर्मचारियों को खींचने की होड़ है और गूगल को खास कर फेसबुक कारपोरेशन की ओर इस मामले में कड़ी प्रतिस्पर्धा मिल रही है।
अमेरिकी अखबार वॉलस्ट्रीट जर्नल ने जानकारी लोगों के हवाले से खबर दी है कि गूगल अपने कर्मचारियों के वेतन में दस फीसदी की वृद्धि करने की तैयारी में है। यह वृद्धि दुनिया में फैले अधिकारियों और अधीनस्थ कर्मचारियों के लिए होगी और यह पहली जनवरी से लागू मानी जाएगी। कंपनी के मुख्यकार्यकारी एरिक श्मिट की ओर से कर्मचारियों के भेजे एक ईमेल का हवाला देते हुए अखबार ने कहा है कि कंपनी चाहती है कि कर्मचारियों को लगे कि उनकी कड़ी मेहनत का उन्हें भी फायदा हो रहा है।
कंपनी के मुख्यकार्यकारी के मेल में कहा गया है, गूगल के लिए अच्छे से अच्छे लोगों को आकर्षित करना चाहते हैं। पिछले एक साल में गूगल के विज्ञापन कारोबार से जुड़े कई वरिष्ठ अधिकारी फेसबुक में चले गए हैं(इकनॉमिक टाइम्स,दिल्ली में न्यूयार्क की ख़बर)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।