मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

16 नवंबर 2010

फुटवियर क्षेत्र में दस साल में दो करोड़ को रोजगार

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी का कहना है कि फुटवियर डिजायन एण्ड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट से दस साल में दो करोड़ नौजवानों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार सुलभ हो सकेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी उद्योग के लिए डिजाइन डेवलपमेंट संस्थान की आवश्यकता इसलिए है क्योंकि इसके बिना उत्पादन में गुणवत्ता नहीं आती है। उन्होंने कहा कि चर्म उद्योग से जुड़े कुशल श्रमिकों को तैयार करने के लिए जल्दी ही संस्थान में एक नई शाखा का शुभारंभ होगा, जहां पर 750 श्रमिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा और इसके जरिये भारत फुटवियर के क्षेत्र में अपना ब्रांड तैयार करेगा। उन्होंने कहा कि देश से निर्यात होने वाले दस सामानों की सूची में चर्म उद्योग का महत्वपूर्ण स्थान है। पिछले साल इससे 15 हजार करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा की आमदनी हुई थी(दैनिक जागरण,अमेठी,16.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।