पटना विश्वविद्यालय में बीएड और एमएड में दाखिले के लिए 21 नवम्बर को प्रवेश परीक्षा होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा की तिथि पहले ही निर्धारित कर दी है । आज से कॉलेज खुलने के बाद प्रवेश पत्र का वितरण किया जा रहा है। छात्राओं को वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज और छात्रों को पटना ट्रेनिंग कॉलेज में प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड मिलेगा। इस बार छात्रों की संख्या अधिक होने की वजह से डाक के जरिए एडमिट कार्ड नहीं भेजा रहा है । इसकी वजह से सैकड़ों छात्रों को परेशानी होगी। जो छात्र कॉलेज नहीं आएंगे उन्हें एडमिट कार्ड नहीं मिल सकेगा। दूर-दराज के छात्रों को भी कॉलेज से आकर ही एडमिट कार्ड लेना होगा।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीएड और एमएड प्रवेश परीक्षा के लिए आठ परीक्षा केन्द्र बनाए हैं । इसबार छात्रों की संख्या अधिक होने की वजह से एनआईटी, पटना मेडिकल कॉलेज और पटना वीमेंस कॉलेज को भी परीक्षा केन्द्र बनाया गया है । इसके अलावा साइंस कॉलेज, बीएन कॉलेज, पटना कॉलेज, मगध महिला कॉलेज और दरभंगा हाउस को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है (हिंदुस्तान,पटना,15.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।