मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

06 नवंबर 2010

झारखंडःराज्य छात्रवृत्ति परीक्षा कल

झारखंड सरकार की ओर से आयोजित राज्य मेधा, निर्धनता मेधा व राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा रविवार को हो रही है। इसमें 2159 परीक्षार्थी भाग लेंगे। इसके तहत सभी प्रखंडों के मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। तीनों छात्रवृत्ति परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक चलेंगी। परीक्षा के संचालन के लिए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकाकरी को केंद्राधीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है।

प्रखंड परीक्षा केंद्र के नाम
बुढमू भवानी शंकर उवि. गिन्जोठाकुर
काके उच्च विद्यालय बोडेया
ओरमांझी एसएसउवि ओरमांझी
अनगड़ा एसएसउवि चिलदाग
सिल्ली एसएसउवि सिल्ली
सोनाहातू एसएसउवि सोलाहातू
नामकुल उच्च विद्यालय टाटीसिलवे
रातू छोटा ना.उवि, रामू
मांडर उवि. सोसई
चान्हो किसान उच्च विद्यालय पतरातू
बेडो एसएसउवि बेडो
लापुंग उवि, लापुंग
बुंडू बालिका उच्च विद्यालय बुंडू
तमाड़ उवि. तमाड़
रांची सदर बालकृष्ण उच्च विद्यालय, रातू
(दैनिक जागरण संवाददाता,रांची,6.11.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।